ब्रेकिंग न्यूज़ : सुनसान नहर पर मासूम को मारता देख छात्रों ने मचाया शोर, मौके पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- कोतवाली थानाक्षेत्र के गौनरिया बाबू स्थित महराजगंज राजवाहा के बल्लो जाने वाली नहर की पटरी पर एक व्यक्ति द्वारा बच्चे को मारे जाने की सूचना पर शोर मचा। छात्रों के शोर मचाने पर ग्रामीण घटना स्थल पर दौड़े और एक व्यक्ति को पकड़ लिया। ग्रामीणो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को पकड़ कोतवाली ले गयी। मौके पर पुलिस और ग्रामीण बच्चे की नहर मे तलाश करते रहे लेकिन अभी तक पता नही चल सका है। व्यक्ति द्वारा बच्चे को मारने की सूचना सत्य है या अफवाह इसको लेकर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस जिस व्यक्ति को पूछताछ के लिए कोतवाली ले गयी है उसका नाम बब्लू यादव निवासी धनेवा धनेई बताया जा रहा है।मौके से एक प्लेटिना मोटरसाइकिल भी मिली है। एसआई दिनेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर एक को पकड़ लिया गया। आरोप था कि यह बच्चे को मार रहा है। मौके पर कुछ नहीं मिला है। छानबीन जारी है और उससे आरोपित व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील